चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Honor, 10 दिसंबर को नई टेक्नोलॉजी के बारे में घोषणा कर सकती है। वहीं, अगले साल जनवरी में कंपनी का नया स्मार्टफोन Honor V20 भी लॉन्च होने वाला है। Honor ने Weibo अकाउंट पर लिखा है कि हमारे पास कुछ नई प्रैक्टिस है। हॉंगकॉंग में 10 दिसंबर को इसके बारे में बताया जाएगा। कंपनी ने लिखा है क्या हम 3 देख सकते हैं। यहां 3 का मतलब अभी समझ नहीं आया है, लेकिन इस 3 के अंदर हॉनंगकॉंग की शाम का दृष्य दिखाया गया है।
इससे साफ है कि 10 दिसंबर को कंपनी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। हालांकि यह तो साफ है कि इस पोस्टर और Honor के आने वाले किसी फोन का आपस में कोई संबंध नहीं है। क्योंकि, इस पोस्टर से ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। लेकिन, इस पोस्टर को देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि इसका संबंध किसी नई कैमरा टेक्नोलॉजी से हो सकता है।
कहा जा रहा है कि कंपनी रात में शानदार फोटोग्राफ खींचने वाली किसी नई कैमरा टेक्नोलॉजी की घोषणा कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी 3डी कैमरे वाले किसी नए मोबाइल फोन की घोषणा या रिलीज कर सकती है।