लंबे समय बाद कम बजट में तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यह Hotwav W10 रग्ड स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको मिल्ट्री-ग्रेड फीचर्स के साथ-साथ बैटरी नहीं बल्कि बैटरी का ‘बाप’ मिलने वाला है। जी हां, कंपनी इस फोन के साथ 1 नहीं बल्कि एक-साथ 3 स्मार्टफोन की बैटरी का एक्सपीरियंस दे रही है। यह फोन 15,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो कि 5,000mAh बैटरी के साथ आने वाले तीन स्मार्टफोन के बराबर है। Also Read - 5000mAh बैटरी, और Android 11 सपोर्ट वाले Micromax In 2c की आज पहली सेल, सिर्फ ₹295 प्रति महीने में खरीदें यह बजट स्मार्टफोन
Hotwav W10 Specifications
-6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले Also Read - Vivo T1 5G Review: कम कीमत में गेमिंग के लिए अच्छा 5G फोन
-Mediatek Helio A22 प्रोसेसर Also Read - OnePlus भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है अपने सस्ते स्मार्टफोन्स, अब Realme, Redmi को मिलेगी कड़ी टक्कर
-13MP का डुअल रियर कैमरा
-15000mAh बैटरी
-18W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Hotwav W10 रग्ड स्मार्टफोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के रेजलूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Mediatek Helio A22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने 4GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस रग्ड स्मार्टफोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस फोन में मिल्ट्री-ग्रेड फीचर्स दिए हैं। फोन MIL-STD810H सर्टिफाइड है, जो कि मिल्ट्री-ग्रेड ड्यूरिबिल्टी देता है। साथ ही फोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।
अब बात करते हैं फोन के सबसे तगड़े फीचर की, जो है इसकी बैटरी। इस फोन में 5000mAh बैटरी वाले 3 स्मार्टफोन के समान एक बैटरी मौजूद है, जो कि 15000mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह लगातार 28 घंटे यूजर को वीडियो प्लेटाइम प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Hotwav W10 Price
केवल फोन की बैटरी ही नहीं बल्कि इस फोन की कीमत भी इसे सबसे खास बनाती है। इस फोन को आप $99.99 (लगभग 8,000 रुपये) में खरीद सकते हैं, जिसकी सेल कल यानी 27 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगी। 1 जुलाई के बाद फोन को $139 (लगभग 11,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह फोन ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।