चाइनीज कंपनी वीवो ने अपने कई स्मार्टफोन पर अट्रैक्टिव ऑफर की पेशकश की है। कंपनी ने ‘New Phone, New You’ प्रमोशन कैंपेन चलाया है जिसके तहत आप वीवो के स्मार्टफोन को 101 रुपये की डाउनपेमेंट करके खरीद सकते हैं। बाकी की रकम आपको 6 महीने की EMI में देनी होगी। हालांकि यह ऑफर ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी करने पर ही है। यह प्रमोशन ऑफर 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक वैलिड है। Also Read - Vivo T2 5G स्मार्टफोन 23 मई को होगा लॉन्च! मिलेंगे ये दमदार स्पेसिफिकेशन
इस स्कीम के तहत आप Vivo NEX, Vivo V11 Pro, Vivo V11, Vivo Y95, Vivo Y83 Pro और Vivo Y81 जैसे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। Also Read - Vivo Y75 4G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म
Also Read - Vivo Y01 भारत में लॉन्च, 9 हजार रुपये से कम कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
कंपनी ने अपने इस ऑफर को क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए पेश किया है। आपको इस ऑफर को लेने के लिए अपने पास के ऑथराइज्ड वीवो रिटेल आउटलेट पर जाना होगा। इस ऑफर के लिए वीवो ने Bajaj Finance, HDFC, HDB और Capital First के साथ पार्टनरशिप की है।
इसके अलावा HDFC credit/debit कार्ड पर 5% का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे डॉक्युमेंट ले जाने होंगे।
You Might be Interested
15990