लैपटॉप बनाने वाली कंपनी HP ने Chromebook x360 14 को लॉन्च किया है। इस नए क्रोबुक मॉडल की शुरुआती कीमत $599 (लगभग 44,502 रुपए) है। यह लैपटॉप ओरिजनल HP Chromebook x360 का अपग्रेडेड वर्जन है।
Chromebook x360 14 में 14-इंच फुल एचडी टच-सपोर्टेड डिस्प्ले 8th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। दूसरी ओर Asus ने भी Chromebook लाइनअप में अपने नए Chromebook Flip C423 को पेश किया है। Asus model कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। दोनों ही नए Chromebook मॉडल्स एंड्रॉइड ऐप को सपोर्ट करते हैं।
HP Chromebook x360 14 में ceramic-like White finish दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 14-इंच फुल-एचडी WLED-backlit (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 7.5mm थिन बेजल दिए गए हैं।
HP Chromebook x360 14 को कस्टमर्स HP की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। यह फिलहाल BestBuy.com के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि यह 21 अक्टूबर को Best Buy स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा।
बता दें कि इस साल जून में HP ने क्रोमबुक 11 G5 लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 189 डॉलर यानी करीब 12822 रुपए रखी गई थी। इसमें ड्यूल-कोर Intel Celeron N3060 प्रोसेसर है। इसे दो वर्जन में लॉन्च किया गया था। पहले वर्जन में गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 11.6-इंच एचडी आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले है। वहीं, दूसरे वर्जन में 11.6-इंच की एचडी एंटी ग्लेयर स्टैंडर्ड डिस्प्ले है।
यह कंपनी का पहला टचस्क्रीन वाला लैपटॉप था। इसके पहले वर्जन 2जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी से लैस है तो दूसरे वर्जन में 4जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी दी गई है।