विश्व प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने आज एचटीसी 10 स्मार्टफोन का प्रदर्शन किया है। इस फोन की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी एस7 से मानी जा रही है जिसे हाल में ही कंपनी ने लॉन्च किया था। दोनों फोन नए चिपसेट और आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि उपभोक्ता के लिए कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है। एचटीसी 10 या सैमसंग गैलेक्सी एस7। आगे हमने दोनों फोन की टक्कर की है जिसके आधार पर खुद भी फैसला किया जा सकता है। Also Read - In Pics: Samsung Galaxy S Series में पिछले 10 साल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
कौन है डिजाइन में अव्वल
सैमसंग गैलेक्सी एस7 मैटल फ्रेम पर बना है इसके बैक पैनल में ग्लास देखने को मिलेगा। गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी नोट 5 में भी ऐसा ही था। हां गैलेक्सी एस6 की अपेक्षा डिजाइन थोड़ा अलग है। इसमें किनारे कर्व हैं जो पकड़ने में आरामदायक बनाते हैं जबकि पिछले मॉडल में यह काफी शार्प था। गैलेक्सी एस7 का डिजाइन नोट 5 से मिलता-जुलता है। फोन की बिल्ड क्वालिटी शानदार है लेकिन कमी यह कही जा सकती है कि बैक पैनल पर उंगलियों के निशान पड़ते हैं। Also Read - अलर्ट! इस फोन की हो रही है हैकिंग-जासूसी, कहीं आपके पास तो नहीं है ये हेंडसेट
एचटीसी 10 की तुलना यदि कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च एचटीसी वन ए9 से करते हैं तो डिजाइन में काफी अंतर मिलेगा। एचटीसी वन ए9 बहुत हद तक एप्पल आईफोन 6एस के समान है जहां फोन का पिछला पैनल कर्व है। परंतु इस बार एचटीसी 10 में थोड़ा शार्प डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि यह फोन भी फुल मैटल यूनिबॉडी में है जो आपको बेहतर अहसास करता है। ऐसे में डिजाइन के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एस7 की अपेक्षा एचटीसी 10 में नयापन कहा जा सकता है। Also Read - सैमसंग Galaxy S7 और S7 edge के लिए जारी हुआ Oreo अपडेट
स्मार्ट डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 5.15-इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले है। चमकदार व स्पष्ट व्यू के लिए कंपनी सुपर एमोलेड तकनीक का उपयोग करती है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है।
एचटीसी 10 में 5.15-इंच का डिसप्ले दिया गया है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है और यह गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। परंतु इस बार कंपनी ने एमोलेड डिसप्ले के बजाए सुपर एलसीडी 5 तकनीक का उपयोग किया है। कंपनी का दावा है कि यह पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा बेहतर व स्पष्ट व्यू प्रदान करने में सक्षम है।
ताकत की आजमाइश
सैमसंग गैलेक्सी एस7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 और एक्सनोस 8890 चिपसेट पर पेश किया गया है। भारत में एक्सनोस चिपसेट मॉडल उपलब्ध है। यह चिपसेट काफी अडवांस है। इसमें 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर (2.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर मोनगूज+1.6गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए53 क्वाडकोर) दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी है और इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। आप 2जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
एचटीसी 10 को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 2.1गीगाहट्र्ज का 2एक्स कोरयो प्रोसेसर है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें 530 जीपीयू दिया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में 820 चिपसेट बेहद खास माना जाता है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप 2टीबी तक मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। दोनों फोन में मुख्यत: चिपसेट का अंतर है। अन्यथा स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं।
स्मार्ट आॅपरेटिंग
सैमसंग गैलेक्सी एस7 को एंडरॉयड के सबसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। फोन में आपको सैमसंग ट्रेडमार्क टचविज यूआई देखने को मिलेगा। साधारण एंडरॉयड फीचर के अलावा कंपनी ने इसे आॅलवेज आॅन डिसप्ले फीचर के साथ पेश किया है। टचविज यूआई बेहद ही शानदार है।
एचटीसी 10 भी आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित है। वहीं साधारण एंडरॉयड से अलग बनाने के लिए इसे सेंस यूआई 8 से लैस किया गया है। फोन में आपको जोई और ब्लिंकफीड जैसे फीचर मिलेंगे। ब्लिंगफीड विशेष तौर से लाइव अपडेट के लिए जाना जाता है। इसमें न्यूजफीड और सोशल सर्विस इंटीग्रेशन बेहद ही शानदार मिलेगा। शानदार म्यूजिक के अनुभव के लिए एचटीसी 10 में बूम साउंड इंटीग्रेशन दिया गया है।
कैमरा कमाल
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसे डुअल पिक्सल तकनीक से लैस किया गया है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह पुराने मॉडल की अपेक्षा तीन गुना तेजी से फोटोग्राफी में सक्षम है। फोन में कैमरे के साथ ओआईएस सपोर्ट है। फोन का सेकेंडरी कैमरा सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
5 फोन जो देंगे ओपो एफ1 प्लस को टक्कर, इनमें भी है ताकतवर सेल्फी कैमरा
एचटीसी 10 भी कैमरे के मामले में कम नहीं है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने जानकारी दी थी यह अब तक का सबसे ताकतवर कैमरा फोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रापिक्सल तकनीक से लैस है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट है। हमने पहली बार इस फीचर को फ्रंट कैमरे के साथ देखा। फोन का रीयर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में दोहरा सिम सपोर्ट है। हालांकि दूसरा सिम आॅप्शनल है। दूसरे स्लॉट में मैमोरी कार्ड या सिम में से किसी एक का ही उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 3जी, वाईफाई 4जी एलटीई और ब्लूटूथ भी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
एचटसी 10 में एक ही सिम सपोर्ट है। हालांकि इसमें भी वाईफाई, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के होम बटन पर है।
पावर प्लस
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग और क्विक चार्जिंग सपोर्ट है।
पांच स्मार्टफोन जो देंगे एप्पल आईफोन एसई को टक्कर
एचटीसी 10 में भी आपको 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फोन में क्विक चार्जिंग सपोर्ट है।
कीमत करेगी किस्मत का फैसला
वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस7 भारतीय बाजार में 48,900 रुपए में उपलब्ध है। इस बजट में फोन को शानदार कहा जा रहा है।
हालंकि एचटीसी 10 के कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। परंतु आशा है कि यह फोन 45,000 रुपए के बजट में उपलब्ध होगा।
अंतीम फैसला
दोनों फोन देखने के बाद कहा जा सकता है कि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में दोनों लगभग बराबर हैं। ऐसे में कीमत की एचटीसी 10 के किस्मत का फैसला करेगी। यदि एचटीसी 10 की कीमत सैमसंग गैलेक्सी एस7 से ज्यादा होती है तो फिर मुश्किल होगी। हां यदि एचटीसी वन ए9 की तरह 10 की कीमत भी प्रतियोगी होती है तो सैमसंग पर भारी पड़ सकता है।
वहीं आशा यह की जा रही थी कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 का क्वालकॉम चिपसेट मॉडल भारत में उपलब्ध होगा। परंतु एक्सनोस चिपसेट मॉडल ही आया। ऐसे में जो लोग क्वालकॉम 820 चिपसेट का अहसास करना चाहते हैं उनके लिए भी एचटीसी 10 बेहतर विकल्प है।
You Might be Interested
43400
Buy Now