ताइवाइन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने पिछले हफ्ते अपन दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन में HTC Desire 12 और Desire 12+ शामिल हैं। स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर 7 जून से HTC India ई-स्टोर पर शुरू हो गए थे। वहीं, आज इन दोनों ही डिवाइस को सेल के लिए पेश किया जाएगा। आप इसे कंपनी के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए भी खरीद सकते हैं। Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
कीमत और उपलब्धता
Also Read - HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्सअगर बात करें HTC Desire 12 की कीमत की तो इसकी कीमत 15,800 है वहीं, Desire 12+ की कीमत 19,790 रुपए है। HTC Desire 12 और Desire 12+ स्मार्टफोन्स सेल के लिए एचटीसी रिटेल और ऑनलाइन चैनल पर 11 जून यानि आज से उपलब्ध हो जाएंगे। दोनों डिवाइस को दो कलर ऑप्शन: cool black और warm silver में खरीदा जा सकेगा। Also Read - HTC Desire 20 Pro हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
HTC Desire 12 में 5.5-इंच HD+ 18:9 स्क्रीन है और HTC Desire 12+ में 6-इंच फुल-एचडी+ 18:9 है। फोन ग्लास बैक के साथ आता है। साथ ही HTC Desire 12+ में ड्यूल कैमरा सेटअप रियर में दिया गया है।
HTC Desire 12 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
HTC Desire 12 दोनों स्मार्टफोन्स में से अफोर्डेबल डिवाइस है। इसमें MediaTek MT6739 SoC है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल सिंगल-सेंसर रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
फोन में 5.5-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) IPS एलसीडी स्क्रीन और 2,730mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 5 वॉट का चार्जर बॉक्स है।
HTC Desire 12+ की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
HTC Desire 12+ की कीमत 19,790 रुपए है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC है। इसके साथ ही डिवाइस में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। वहीं, फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा है।
Desire 12+ में 6-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और 2,965mAh बैटरी दी गई है। HTC Desire 12+ एंड्रॉइड 8.0 और HTC Sense के साथ आता है। इसके साथ ही बैक पर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।