HTC ने मंगलवार को दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन हैं HTC Desire 12 और Desire 12+. दोनों ही फोन एचटीसी के सबसे सस्ते 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले फोन हैं। एचटीसी डिज़ायर 12 की कीमत ईयूआर 185, तकरीबन 14,800 रुपये से शुरू होती है। फोन ब्लैक और सिल्वर रंग विकल्प में मौज़ूद होगा। दूसरी तरफ डिज़ायर 12+ शुरू होता है ईयूआर 235, तकरीबन 18,900 रुपये से। यह हैंडसेट भी समान रंग वेरिएंट में उपलब्ध होगा। डिज़ायर 12+ के लिए प्री-ऑर्डर जारी हैं। यह हैंडसेट अगले महीने तक उपलब्ध हो सकता है। Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
Also Read - HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्सआश्चर्यजनक रूप से, एचटीसी ने चुपचाप अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन को पेश किया है। Desire सीरीज में कंपनी ने HTC Desire 12 और Desire 12+ को पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन एचटीसी के ‘Liquid Surface’ डिजाइन के साथ आते हैं। यह डिजाइन इन दोनों फोन को एक प्रीमियम लुक और फील देता है। Also Read - HTC Desire 20 Pro हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
एचटीसी ने दोनों स्मार्टफोन के कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले हफ्तों में अधिक जानकारी की आने की उम्मीद की जा रही है। ‘Liquid Surface’ डिजाइन के अलावा दोनों ही फोन में 18:9 डिसप्ले है। साथ ही Desire 12+ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप की मदद से DSLR-लाइक bokeh इफेक्ट में तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
HTC Desire 12 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Desire 12 में 5.5-इंच HD+ डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1440×720) पिक्सल है। साथ ही यह एस्पेक्ट रेशियो 18:9 के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक MT6739 क्वाड-कोर एसओसी क्लोक्ड 1.3GHz प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईजी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, 4जी एलटीई, वाई-फाई और जीपीएस है। इस स्मार्टफोन में 2,730mAh बैटरी दी गई है। जमर्न साइट areamoble.de की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। इसके अलावा यह फोन एंड्राइड 7.1 नौगट पर कार्य करता है।
HTC Desire 12+ की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसके ‘Plus’ वेरिएंट में थोड़ा बड़ा डिसप्ले औप ड्यूल कैमरा बैक में दिया गया है। Desire 12+ में 6-इंच HD+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1440×720) पिक्सल और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 ऑक्टा-कोर SoC के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 2,965mAh बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और 4G एलटीई व वीओएलटीई है। इसके अलावा यह फोन एंड्राइड Oreo 8.0 अपडेट पर कार्य करता है।