ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC अपने Desire 12 और Desire 12+ को आज भारत में लॉन्च करेगी, जो कि एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होंगे। स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन HTC’s लिक्विड सरफेस डिजाइन और बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किए जाएंगे। Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
Also Read - HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्सHTC’s Desire 12 सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन के अलावा आज मोटोरोला थर्ड-जनरेशन Z Play सीरीज स्मार्टफोन को पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि Moto Z3 Play को ब्राजील में आज ऑफिशियल तौर पर पेश किया जाएगा। Also Read - HTC Desire 20 Pro हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
HTC Desire 12, Desire 12+ की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
HTC Desire 12 एक एंट्री-लेवल मॉडल है, जिसमें 5.5-इंच HD+ डिस्प्ले हो सकता है। इसका रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। दूसरी ओर Desire 12+ में बड़ी डिस्प्ले होगी। इसमें 6-इंच LCD डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो है।
इसके साथ ही HTC Desire 12 स्मार्टफोन quad-core मीडियाटेक MT6739 CPU के साथ 1.3GHz प्रोसेसर, 2जीबी और 3जीबी रैम व 16जीबी और 32जीबी स्टोरेज होगी। दूसरी ओर Desire 12+ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट होगा। इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी।
कैमरा की बात करें तो Desire 12 में सिंगल 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। Desire 12+ में थोड़ा बेहतर कैमरा दिया गया है। HTC Desire 12+ के रियर पर ड्यूल 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 अपर्चर व फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो कि f/2.0 अपर्चर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है।
HTC Desire 12+ में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जबकि Desire 12 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। दोनों डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिए गए हैं। Desire 12 एंड्रॉइड नौगट और पावर बैकअप के लिए 2,730mAh की बैटरी दी गई है। Desire 12+ में 2,965mAh की बैटरी और एंड्रॉइड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम है।
स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही Desire 12 और Desire 12+ स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी भी मिली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस डिवाइस को 20,000 की कीमत के अंदर पेश करेगी।
Moto Z3 Play की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Moto Z3 Play को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें 6-inch “Max Vision” एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल होगा। स्मार्टफोन 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो में आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 4जीबी रैम ऑप्शन और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।
इसके साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। Moto Z3 Play एक मिड-रेंज डिवाइस है। साथ ही कंपनी नए मोटो मोड्स को भी पेश करेगी।
फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी होगी।