HTC Desire 21 Pro 5G: HTC ने एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे HTC Desire 21 Pro 5G नाम से पेश किया गया है। इस 5जी फोन को एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। HTC के इस नए स्मार्टफोन में काफी पतले साइड बेजल्स दिए गए हैं। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आया है। आइए आपको HTC Desire 21 Pro 5G के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Google Pixel 5a 5G भारत में नहीं होगा लॉन्च! जानें वजह
कितनी है कीमत? (HTC Desire 21 Pro 5G price)
HTC Desire 21 Pro 5G को फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 11,990 TWD (ताइवान की करेंसी) करीब 31,300 रुपये है, जो 28 फरवरी तक रहेगी। इसके बाद फोन का दाम 12,990 TWD (करीब 34 हजार रुपये) हो जाएगा। एचटीसी का यह फोन स्टार ब्लू और मिराज पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने HTC Desire 21 Pro 5G की इंटरनेशनल प्राइस और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। Also Read - iPhone 12 5G बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, Apple का टॉप-10 में दबदबा
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (HTC Desire 21 Pro 5G specifications)
HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Snapdragon 690 5G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। Also Read - 5000mAh बैटरी वाला Realme V13 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें डिटेल
HTC के इस 5G स्मार्टफोन में रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
HTC Desire 21 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की साइड में दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
You Might be Interested
16999