HTC ने पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में अपने नई यू सीरीज के स्मार्टफोन को पेश किया था। कंपनी ने ‘फॉर यू इवेंट’ का आयोजन दो स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और यू प्ले को लॉन्च किये थे। HTC यू अल्ट्रा में एलजी V20 के समान डुअल डिसप्ले दिया गया था। HTC यू अल्ट्रा स्मार्टफोन 3D ग्लास डिजाइन से निर्मित है। इन स्मार्टफोंस के लॉन्च के लिए कंपनी ने कुछ दिन पहले कंपनी ने प्रेस इनवाइट भेजने शुरू कर दिए थे। HTC नई दिल्ली में आज यानी 21 फरवरी को HTC यू अल्ट्रा पेश करने के लिए ‘फॉर यू इवेंट’ का आयोजन कर रही है। Also Read - HTC 'Viverse' स्मार्टफोन 28 जून को होगा लॉन्च, डिस्प्ले के अंदर होगा सेल्फी कैमरा
Also Read - HTC करने वाला है जबरदस्त वापसी, अप्रैल में लॉन्च कर सकता है प्रीमियम स्मार्टफोनप्रेस इनवाइट में सिर्फ HTC यू अल्ट्रा के लॉन्च को लेकर जानकारी दी गई है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसी इवेंट में यू प्ले को भी पेश कर सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के समय HTC यू अल्ट्रा को कई कलर ऑपशन में जैसे ब्लू, ब्लैक, कॉसमेटिक पिंक में पेश किया गया था। भारत में इस स्मार्टफोन को किस कलर ऑपशन में पेश किया जाएगा इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालाँकि आपको इस इवेंट के तुरंत बाद ये पता चल जाएगा। Also Read - HTC Wildfire E lite डुअल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है इसकी कीमत
लाइव स्ट्रीम देखने के लिए क्लिक करें।
इसे भी देखें: नोकिया 8 लॉन्च से पहले प्री-सेल के लिए हुआ उपलब्ध
अगर बात करें HTC यू अल्ट्रा स्मार्टफोन के खास फीचर की तो इसमें 3D ग्लास डिजाइन से निर्मित है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया दूसरा स्मार्टफोन यू प्ले इसका छोटा वेरियंट ही है। इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें कंपनी द्वारा एआई पर्सनल असिस्टेंट फीचर का उपयोग किया गया है। वहीं, माना जा रहा है कि भारत में भी इन स्मार्टफोन को एआई पर्सनल असिस्टेंट फीचर के साथ पेश किया जा सकता है।
इसे भी देखें: कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च हुआ BharatQR कोड, जानें इसके बारे में सबकुछ
मेटल और ग्लास यूनीबॉडी डिजाइन से बने इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच का एलसीडी 5 डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। फोन का डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 5 और सफायर ग्लास से कोटेड है। वहीं इसमें 160×1040पिक्सल रेजल्यूशन वाला सेकेंडरी डिसप्ले उपलब्ध है। सेकेंडरी डिसप्ले HTC के नए सेंस एआई प्लेटफॉर्म पर कार्य करता है। सेकेंडरी डिसप्ले पर अलर्ट और नेाटिफिकेशन देखे जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन क्वलाकॉम 821 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
इसे भी देखें: 28 फरवरी को पेश किया जा सकता है शाओमी का अपना पाइनकोर प्रोसेसर
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें एफ/1.8 अर्पाचर के साथ आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन उपलब्ध है। HTC यू अल्ट्रा में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टाइप सी सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, एनएफसी और वाईफाई दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। HTC यू अल्ट्रा में वॉयस इनेबल सर्च सपोर्ट दिया गया है। इसमें चार आॅल्वेज आॅन माइक्रोफोन शामिल हैं। जिनकी मदद से आसानी से वॉयस कमांड देकर डिवाइस को अनलॉक किया जा सकता है।