स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने घोषणा की है कि उसके कुछ डिवाइसेस को जल्द ही Android Pie का अपडेट मिलेगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि वह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U11, U11+ और U12+ के लिए जल्द ही एंड्रॉइड पाई का अपडेट रोलआउट करेगी। तीनों स्मार्टफोन्स में सबसे पहले HTC U11 को सबसे पहले मई महीने में एंड्रॉइड पाई का अपडेट मिलेगा। Also Read - HTC U12 लाइफ स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, स्नैपड्रैगन 636 SOC और 6 इंच डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च
HTC U12+ यूजर्स को Android Pie का अपडेट जून महीने में मिलेगा। वहीं HTC U11+ यूजर्स को पाई का अपडेट जून महीने के अंत तक मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि इन तारीखों में कैरियर डिस्ट्रीबूशन और रीजन की वजह से कुछ बदलाव हो सकते हैं। ट्विटर के साथ साथ HTC ने यह जानकारी अपने ऑफिशियर Facebook अकाउंट से भी शेयर की है। Also Read - HTC U12+ स्मार्टफोन Edge Sense 2 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
We want to share the release schedule of the Android Pie updates for #HTC smartphones. Please note, certain regions & carrier deployment may affect these dates. U11 rollout will begin late May, 2019; U11+ will begin late June, 2019; U12+ will begin mid-June, 2019. Thank you pic.twitter.com/eyeCdX5qWm Also Read - HTC U12+ की लीक फोटो में दिखा इसका फाइनल डिजाइन, जानें स्पेशिफिकेशंस और फीचर्स
— HTC (@htc) May 10, 2019
बता दें कि HTC U11+ स्मार्टफोन को कंपनी ने 2018 फरवरी में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन 6-इंच की Quad HD+ 18:9 डिस्प्ले दी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 835 SoC के साथ लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने 12-मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया था। इस स्मार्टफोन 3,930mAh की बैटरी दी गई थी जो Quick Charge 3.0 सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये मोबाइल फोन 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, NFC, और USB Type-C पोर्ट के साथ आता था।
दूसरी ओर बात करें HTC U12+ की तो ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन के रियर और फ्रंट दोनों ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया था। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका प्राइमेरी कैमर कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और सेकेंडरी कैमरा 16-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर था। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर जो कि 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइट और अपर्चर f/2.0 के साथ आता है।
You Might be Interested
56990