HTC ने इस साल का पहला फ्लैगशिप डिवाइस U12+ से पर्दा उठा दिया है। कंपनी द्वारा पेश किया गया U12+ पिछले साल लॉन्च हुए U11+ का अपग्रेडेड वर्जन है। नए डिवाइस में कई सुधार किए गए हैं, जिसमें से कैमरा सेक्शन एक है। DxOMark रेटिंग में इस डिवाइस को तीसरा स्थान मिला है। साथ ही अगर HTC U12+ स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो यह लीक हुई स्पेसिफिकेशंस से मिलता जुलता ही है। Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
Also Read - HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्सHTC U12+ में 6-इंच Quad HD+ सुपर एलसीडी 6 डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (2880×1440 पिक्सल) है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके साथ ही फोन में थिन बैजल हैं। साथ ही फोन को translucent blue, ceramic black और flame red कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Also Read - HTC Desire 20 Pro हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
HTC U12+ में जैसा कि उम्मीद की जा रही थी वैसे ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6जीबी रैम और 64जीबी व 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही यह एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर कार्य करता है।
HTC U12+ में आने वाला सबसे बड़े सुधार कैमरा डिपार्टमेंट में किया गया है। इस स्मार्टफोन को कुल स्कोर 103 मिला है। वहीं, DxOmark में Huawei P20 को पीछे कर दिया है। HTC U12+ में ड्यूल फ्रंट और ड्यूल बैक कैमरा है। इसमें रियर पर 12-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा HTC UltraPixel 4 के साथ दिया गया है। वहीं, दूसरा 16-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट पर ड्यूल 8-मेगापिक्सल इमेज सेंसर है जो कि 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
HTC U12+ स्मार्टफोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और 4जी एलटीई और ड्यूल एलटीई सपोर्ट है। वहीं, पावर बैकअप के लिए HTC U12+ में 3,500mAh की बैटरी दी गई है।