HTC ने IFA 2018 एक्स्पो में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन U12 Life पेश किया है। इस फोन में कुछ फीचर्स HTC U12+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन से मिलते-जुलते हैं। HTC U12 Life लार्ज साइज्ड हेंडसेट है। इस स्मार्टफोन में नॉच-लैस 6 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रिज्यूलेशन 2160 x 1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। Also Read - HTC Wildfire E lite डुअल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है इसकी कीमत
Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियांयह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। U12 Life स्मार्टफोन सिर्फ ताईवान में 128 जीबी एडिशन में आएगा बाकी जगहों पर यह फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ ही आएगा। इस फोन में एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से ही प्रीलोडिड है। U12 Life स्मार्टफोन में 3,600mAh की बैटरी दी गई है। Also Read - HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है। U12 Life स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस दिया गया है। यह स्मार्टफोन यूरोप, एशिया व मिडल ईस्ट में सितंबर आखिर या अक्टूबर शुरुआत में लॉन्च होगा। यह फोन दो कलर वेरिएंट में आएगा। ब्रिटेन में इसकी कीमत £300 होगी।