HTC एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस स्मार्टफोन का कोड नेम ‘इमेज लाइफ’ है। माना जा रहा है कि यही डिवाइस HTC U12 Life होगा। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस U11 life की ही तरह हो सकता है। एचटीसी ने U11 life फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। U12 Life स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Also Read - HTC Wildfire E lite डुअल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है इसकी कीमत
Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियांऑनलाइन लीक के मुताबिक, U12 Life स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 x 2160p और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। बता दें कि U11 Life स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई थी और इसका स्क्रीन रेश्यो 16:9 था। Also Read - HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 635 चिपसेट दी जाएगी। U12 Life स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का ड्युल कैमरा दिया जाएगा। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। इस स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा नहीं दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 3,600mAh की बैटरी दी जाएगी। अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।