ताइवान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एचटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडले से ट्विट कर उन स्मार्टफोन्स के नाम की घोषणा ही है, जिन्हें एंड्रॉइड 9.0 Pie का सपोर्ट मिलने वाला है। गूगल ने कुछ समय पहले ही ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम की घोषणा की थी। वहीं, अब कई कंपनियों ने इस बात की जानकारी देनी शुरू कर दी है कि वह अपने किन स्मार्टफोन में इस अपडेट को पेश करेंगी। Also Read - HTC Wildfire E lite डुअल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है इसकी कीमत
Also Read - Itel A47 स्मार्टफोन 3 कैमरे, 2GB RAM, 32GB स्टोरेज और 3020mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमतHTC ने ट्विट में इस बारे में जानकारी दी है कि उसके कितने स्मार्टफोंस को यह सपोर्ट मिलेगा। शुरुआती तौर पर कंपनी अपने चार स्मार्टफोंस के लिए एंड्रॉइड 9.0 Pie का अपडेट देगी। इन स्मार्टफोन्स में U12+, U11+, U11 और U11 Life शामिल हैं। यह सभी स्मार्टफोंस एंड्राइड वन पर आधारित हैं। Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
https://twitter.com/htc/status/1028000627794706432
HTC ने इस साल मई में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन U12+ को पेश किया था। स्मार्टफोन में 6.0-इंच QuadHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×2880 पिक्सल और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। इसके साथ ही यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6जीबी रैम व 64/128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। U12+ एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर कार्य करता है।
HTC U12+ में ड्यूल-कैमरा सिस्टम रियर में दिया गया है। इसमें 12MP (f/1.8) सेंसर और 16MP (f/2.6) सेंसर होगा। इसके अलावा दो-फ्रंट फेसिंग कैमरा 8MP+8MP सेंसर के होंगे।
इसके अलावा HTC U12+ में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और 4G LTE के साथ ड्यूल LTE सपोर्ट है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,500mAh की बैटरी है।