इस साल की शुरुआत में Huawei ने तीन लैपटॉप को लॉन्च किया था, जिसमें MateBook D, MateBook E और MateBook X शामिल हैं। वहीं, अब कंपनी ने नए रिफ्रेस्ड एडिशन MateBook D की घोषणा की है। यह इस साल आए Huawei MateBook D (2018) का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस लैपटॉप का डिजाइन में ज्यादा बलाव न करते हुए इसके सीपीयू और ग्राफिक्स कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा। Also Read - How to Reschedule Meeting in Microsoft Outlook: चंद स्टेप्स फॉलो करके आउटलुक पर मीटिंग को करें रीशेड्यूल, जानें तरीका
Also Read - Internet Explorer के बाद अब Google की ये पॉपुलर सर्विस हो गई बंद, यूजर्स को लगा झटकाGizmochina की खबर के अनुसार नया रिफ्रेश्ड Huawei MateBook D (2018) मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस प्रोडेक्ट की थिकन्स सिर्फ 16.9mm होगी। यह 15.6-इंच डिसप्ले के साथ 83 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा जैसा कि हम पहले के मॉडल में देख चुके हैं। डिसप्ले फुल एचडी रेजोल्यूशन (1920 x 1080 पिक्सल) और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल होगा। Also Read - Internet Explorer रिटायर, 27 साल की सर्विस के बाद Microsoft ब्राउजर हो रहा बंद
लैपटॉप के अंदर Intel‘s 8th जनरेशन कोर i5-8250U प्रोसेसर दिया गया होगा। इसके साथ ही इसमें 8जीबी रैम मौजूद होगी। इसके बेस मॉडल कोर i5 प्रोसेसर के साथ दो ऑप्शन में आएगा। एक में 256GB SSD स्टोरेज व दूसरे में 128GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज होगी। इसका हाई एंड मॉडल इंटेल कोर i7-8550U CPU के साथ 8GB रैम और 128GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
अगर ग्राफिक्स प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Nvidia MX150 होगा वहीं, पहले के मॉडल में Nvidia 940MX था। MateBook D (2018) में 43.3Wh बैटरी होगी जो कि कंपनी के अनुसार 10 घंट का बैकअप देगी। साथ ही इसमें Dolby’s panoramic स्पीकर सिस्टम दो यूएसबी 3.0 पोर्ट्स, एक USB 2.0 पोर्ट और HDMI पोर्ट के साथ होगा। लैपटॉप में डुअल-एंटिना डिजाइन वाई-फाई के लिए दिया जाएगा।
लैपटॉप के साथ कंपनी लाइटवेट पावर चार्जिंग एडप्टर उपलब्ध कराएगी, जिसका वजन महज 175 ग्राम होगा। कीमत की बात करें तो Core i5 मॉडल 256GB SSD को CNY 5,188 (लगभग 50,552 रुपए), वहीं, Core i5 128GB SSD + 1TB HDD को CNY 5,488 (लगभग 53,472 रुपए) में पेश किया जा सकता है। आखिर में हाई-एंड मॉडल Core i7 प्रोसेसर को CNY 6,688 (लगभग 65,344 रुपए) में पेश किया जा सकता है।