Huawei Enjoy Z 5G स्मार्टफोन को चाइनीज मार्केट में पेश कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 800 5G चिपसेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने खुद का किरिन प्रोसेसर नहीं दिया है। Dimensity 800 का इस्तेमाल इसे एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन बनाता है। कंपनी पहले से ही 5G स्मार्टफोन मार्केट में एक लीडिंग प्लेयर है। नए मॉडल से कंपनी को मार्केट में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाने का मौका मिलेगा। Also Read - Coronavirus Lockdown : सैमसंग, हुवावे और वनप्लस समेत इन स्मार्टफोन कंपनियों ने बढ़ाई वॉरंटी
Huawei Enjoy Z 5G: Price in China, Specifications
Huawei Enjoy Z 5G को चीन में RMB 1,699 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 18,100 रुपये के लगभग होते हैं। इसे dark blue, sakura snow clear sky और magic night black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.5-inch डिस्प्ले के साथ Full HD+ स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स का है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 91.2 पर्सेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। फोन में ड्यूड्रॉप नॉच के साथ सेल्फी कैमरा है। Also Read - Huawei Mate 40 Pro Leaks : हटकर है हुवावे का ये अपकमिंग फोन, जानें क्या हो सकती हैं खूबियां
फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसका बेस मॉडल 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसकी कीमत RMB 1,699 है। इसके 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 1,899 है। भारतीय रुपये में यह तीमत 20,200 रुपये होते हैं। इसका तीसरा मॉडल 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत RMB 2,199 है। भारतीय रुपये में यह कीमत 23,400 रुपये होते हैं। फोन की स्टोरेज को नैनो मैमेरी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
फोन में MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर के साथ ऑक्टा कोर 5G चिपसेट है। इसमें चार Cortex A76 cores है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz और Cortex A55 cores है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48मेगापिक्सल है। जो 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 4,000mAh बैटरी है जो 22.5W फास्ट चार्जर के साथ आते हैं।