काफी समय से हुवावे के मेट सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में अफवाहें और लीक्स हमें सुनने में आ रहें है। उसी बीच हुवावे ने इस सीरीज में शामिल Mate 20, Mate 20 Pro और Mate 20 Lite में से हुवावे ने Mate 20 lite को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल पोलेंड में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
इसके अलावा इस सीरीज के बाकी दो स्मार्टफोन Mate 20 और Mate 20 प्रो लंडन में 16 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोन में से Mate 20 प्रो हाई-एंड स्मार्टफोन होगा और यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 ओरियो पर काम करेंगे।
हुवावे ने इन स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर शामिल है। यह फिलहाल पोलेंड में PLN 1,599 की कीमत में उपलब्ध होगा जो भारतीय रुपये के हिसाब से 30,000 रुपये होता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.3-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले है, जिससे स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81 प्रतिशत हो जाता है। हुवावे ने मेट 20 लाइट में अपना खुद का किरिन 710 चिपसेट है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है।
इसके अलावा स्मार्टफोन की बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में एक 20 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन के फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 24 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर से लैस है। स्मार्टफोन में 3,750mAh की बैटरी दी गई है और यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2 पर काम करता है।