चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे के दो पॉप्यूलर स्मार्टफोन, हुवावे P20 और P20 प्रो इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए थे। P20 ड्यूल कैमरा और P20 प्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक अपडेटेड नाइट मोड के साथ आते हैं जो तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए एल्गोरिदम और मल्टीपल शटर मोड का यूज करते हैं।
हालांकि यह फीचर केवल शुरुआत में हुवावे P20 और हुवावे P20 प्रो पर ही उपलब्ध था, लेकिन चीनी स्मार्टफोन कंपनी अब इसे Mate सीरीज में भी ला रही है। नाइट शॉट मोड को सॉवाइवेयर अपडेट के जरिए हुवावे Mate 10, Mate 10 प्रो और Porsche डिजाइन मेट 10 के लिए रिलीज किया जा रहा है। हुवावे Mate 10 सीरीज के लिए रिलीज किए जा रहे यह फर्मवेयर वर्जन नंबर BLA-L29C8.0.0.145 एंड्रॉइड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 के साथ आता है।
अपडेट धीरे-धीरे सभी Huawei मेट 10 यूजर्स के लिए रोल-आउट होगा। नाइट मोड के अलावा फर्मवेयर कुछ बग फिक्स और इंप्रूवमेंट्स भी लाता है। नाइट मोड के साथ हुवावे मेट 10, मेट 10 प्रो और Porsche डिजाइन मेट 10 स्मार्टफोन नाइट सीन को बेहतर तरीके से कैप्चर कर सकेंगे। इसमें कैमरा मल्टीपल शटर स्पीड पर कई तस्वीरों को कैप्चर करता है और उन्हें एक ही तस्वीर में जोड़ देता है।
रिजल्ट की बात करें तो तस्वीरें काफी Low Noise और ब्राइट एक्पोजर के साथ काफी अच्छी आती हैं। यह कम रोशनी के दौरान लंबे एक्सपोजर शॉट्स को कैप्चर करने के लिए एक ट्राइपॉड की जरूरत को भी खत्म कर देता है। यह एक सॉफ्टवेयर द्वारा चलने वाला फीचर है, इसलिए इसके लिए नाइट शॉट को बहुत ज्यादा बेहतरीन भी नहीं कहा जा सकता है।