चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे अपने दो नए स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। कंपनी मेट 20 सीरीज के स्मार्टफोन Mate 20 और Mate 20 Pro लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे।
हुवावे Mate 20 और 20 Pro स्मार्टफोन की रियल-लाइफ फोटो को Weibo पर अपलोड किया गया है। इन फोटोग्राफो को Slashleaks ने स्पॉट किया है। इन दोनों फोटो में डिवाइस का फ्रंट और बैक दिखाया गया है। बाकि की सारी जानकारी इन स्मार्टफोन्स के लीक रिपोर्ट्स में आ ही चुकी है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट साइज में 6.9 इंच OLED डिस्प्ले दी जाएगी। फोन के टॉप में वाइड नॉच होगा। जबकि, बॉटम में स्लिम बेजल दी जाएगी।
इससे पहले सामने आई लीक रिपोर्ट्स में Mate 20 Pro में तीन कैमरा लेंस और LED फ्लेश बताया गया था। इस स्मार्टफोन में बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिसिंग होगा। इसकी जगह हुवावे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर अपनाएगा।
Huawei Mate 20 Pro के फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फोन में 6.3 इंच की QHD+ डिस्प्ले जी जाएगी। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के मल्टी वेरिएंट को कस्टमर्स चुन सकते हैं। ये फोन 4 जीबी/6 जीबी/8जीबी रैम व 64 जीबी/128 जीबी/512 जीबी स्टोरेज में आएगा। इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन ‘SuperCharge 2.0’ फास्ट चार्जिंग टेक्लॉजी सपोर्ट करेगा। इस टेक्नोलॉजी के जरिए 30 मिनट में ही बैटरी फुल हो जाएगी।
You Might be Interested
69990