पिछले साल के आखिर में यूरोप और मध्य पूर्व में Huawei Mate 30 Pro 5G लॉन्च करने के बाद हुवावे ने अब संयुक्त अरब अमीरात में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 5जी संस्करण को पेश किया है। यह पहली बार है जब 5जी मेट 30 प्रो को चीन के बाहर लॉन्च किया गया है।9टू5गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि बहुत से लोगों का मानना है कि गूगल मोबाइल सर्विसेज तक इस उपकरण की ‘जरूरी’ आधिकारिक पहुंच नहीं है, इसकी पुष्टि दुबई में उपकरण को आधिकारिक रूप से लॉन्च के दौरान हुई।
किरिन 990 5जी-पॉवर्ड उपकरण यूएई के लोकल 5जी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट कर रहा है। यह क्षेत्र में रिटेलर्स के लिए 23 जनवरी को लॉन्च होगा। यह कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन क्षेत्र में अच्छी तरह से काम करेगा। यह स्मार्टफोन गूगल व इसके प्ले सर्विसेज के बगैर है। हुवावे ने पहले ही क्षेत्र में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटीफाई मी का ऑप्शन खोला है, जो संभावित खरीदारों को आधिकारिक प्री-ऑर्डर से पहले सूचना देगा। Also Read - Huawei Y6s स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 Pie और 6.09 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें डिटेल्स
Also Read - पिछले नेटवर्कों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित है 5G : हुवावे
Huawei Mate 30 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस
Huawei Mate 30 Pro 5G में कंपनी ने 6.53-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी है, जो Vivo NEX 3 5G में देखी गई वाटरफॉल स्क्रीन की जैसी है। स्मार्टफोन में कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Kirin 990 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इसमें EMUI 10 दिया है, जो Android 10 पर बेस्ड है। हालांकि इसमें Google की ऐप्स का एक्सेस शामिल नहीं होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3D फेस अनलॉक, IP68 वाटर और डस्ट रजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी शामिल है।
Huawei ने Mate 30 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 40W वायर्ड और 27W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। खास बात यह है कि कंपनी ने पिछले वर्जन के मुकाबले इस बार Mate 30 Pro में 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किया है। Mate 30 Pro की हाइलाइट इसमें शामिल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें दो कैमरा सेंसर 40-मेगापिक्सल के हैं, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, सुपर वाइड-एंगल लेंस और के साथ आते हैं। इसके अलाव इसमें एक 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक 3D डेप्थ सेंसिंग लेंस भी दिया गया है। इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है और साथ ही ये कैमरा 720P पर 7680 फ्रेम्स प्रति सेकंड की दर से सुपर स्लो मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।