घोषणा के काफी वक्त बाद भी Huawei Mate 40 स्मार्टफोन हाल में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो पाया है। उसके बाद डिवाइस प्री-सेल पर भी आया और ऑनलाइन लाइव होने के एक मिनट से भी कम वक्त में डिवाइस बिक गया। Sohu की रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei Mate 40 स्मार्टफोन का बेस मॉडल आधिकारिक तौर पर 16 दिसंबर 2020 को लगभग 10.08AM पर प्री-सेल के लिए आया। प्री-सेल पर आने के लगभग एक मिनट से कम वक्त में ही यह डिवाइस सोल्ड आउट हो गया। आसान शब्दों में कहें तो यह प्रीमियम ग्रेड स्मार्टफोन रिलीज डेट से पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
वहीं कई यूजर्स को लगता है कि यह स्मार्टफोन कंपनी का आखिरी फोन होगा, जो किरिन चिपसेट के साथ लॉन्च होगा, इसलिए भी इस डिवाइस की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि हुवावे के लिए चिपसेट सप्लाई करने वाली कंपनी TSMC अमेरिकी बैन के बाद उससे दूर हो गई है। हालांकि TSMC को अपने मौजूदा ऑर्डर को पूरा करना होगा, जिसकी मदद से हुवावे को Kirin 9000 सीरीज के चिप को स्टॉक करने का मौका मिलेगा। Also Read - Top 10 Best Flagship Phones: ये हैं दुनिया के टॉप परफॉर्मिंग फोन्स, देखिए लिस्ट
हालांकि Huawei Mate 40 सीरीज के स्मार्टफोन इस चिपसेट के साथ आने वाली आखिरी फोन होंगे। इसलिए शुरुआती दौर में यह स्मार्टफोन अपने घरेलू बाजार में हिट हो गए हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को 21 दिसंबर को चीन में लॉन्च करेगी। सेल पर उपलब्ध होने के बाद भी हमें स्मार्टफोन की सेल में इसी तरह की तेजी देखने को मिल सकती है। चूंकि यह एक फ्लैगशिप मॉडल है इसलिए भी इसकी सेल में तेजी देखने को मिल सकती है। Also Read - Huawei Mate 40E के लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन, वायलेस चार्ज करेगा सपोर्ट
Huawei Mate 40 की कीमत
Mate 40 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 899 यूरो (करीब 78,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। Huawei Mate 40 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 256GB वेरिएंट को 1,199 यूरो (करीब 1.04 लाख रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही Huawei Mate 40 Pro+ के 12GB + 256GB वेरिएंट को 1,399 यूरो (करीब 1.21 लाख रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Mate 40 स्मार्टफोन में 6.5-इंच की full-HD+ OLED डिस्प्ले दी है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस फोन को Kirin 9000E चिपसेट के साथ पेश किया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमेरी सेंसर के साथ 16-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंसर और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंसर दिया है। इस फोन के फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी है जो 40W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड EMUI 11.0 पर रन करता है।