Huawei Mate 40E 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह Mate 40 Series का पांचवां फोन है। इसे दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। Mate 40E के अलावा इस सीरीज में Mate 40, Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+ और Mate 40 RS Porsche Design स्मार्टफोन्स पहले से आते हैं। Mate 40 Series के इस नए फोन में 8GB RAM, 256GB स्टोरेज और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। आइए Huawei Mate 40E के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं। Also Read - Huawei Band 6 कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
Huawei Mate 40E 5G price
हुवावे ने Mate 40E 5G को अभी चीन में लॉन्च किया है। फोन के 8 GB RAM + 128 GB वेरिएंट की कीमत 4,599 युआन (करीब 51,500 रुपये) और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 5,099 युआन (लगभग 57 हजार रुपये) है। Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
Huawei Mate 40E 5G specifications
Huawei Mate 40E में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच OLED स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें Kirin 990E प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेंगे। Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
कैमरे की बात करें, तो हुवावे के इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Huawei Mate 40E 5G में 4200mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 40W फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हुवावे के इस फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, डुअल-फ्रिक्वेंसी GPS, NFC, USB-C और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन ब्राइट ब्लैक, ग्लेज वाइट और सीक्रेट सिल्वर कलर ऑप्शन्स में आता है।