Huawei Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह फरवरी 2019 में लॉन्च हुए Huawei Mate X का अपग्रेडेड मॉडल है। Mate X के मुकाबले Mate X2 पूरी तरह अलग फोल्डिंग मैकेनिज्म पर काम करता है। यह मेन स्क्रीन के साथ बाहर की ओर मुड़ने की बजाय, Samsung Galaxy Fold मॉडल्स की तरह अंदर की तरफ मुड़ता है। Huawei Mate X2 चार कलर ऑप्शन और दो वेरियंट में पेश किया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
Huawei Mate X2 price (कीमत)
हुवावे ने Mate X2 को अभी चीन में लॉन्च किया है। फोन के 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 युआन (करीब 2.01 लाख रुपये) और 8GB+512GB वाले वेरिएंट का दाम 18,999 युआन (करीब 2,12 लाख रुपये) है। यह फोन ब्राइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू, आइस क्रिस्टल पाउडर और वाइट ग्लेज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हुवावे ने इंटरनेशनल मार्केट में इस फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। Also Read - Smartphones launched in February 2021: Xiaomi, Realme से लेकर Samsung तक, फरवरी में लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन
Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Huawei Mate X2 specifications (स्पेसिफिकेशन्स)
हुवावे Mate X2 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित EMUI 11.0 पर काम करता है। फोन के बाहर की तरफ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.45 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को खोलने पर (अनफोल्ड करने पर) 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8 इंच OLED प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगा। Huawei के इस फोल्डेबल फोन में Kirin 9000 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलते हैं। हुवावे के नैनो मेमोरी कार्ड से फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Mate X2 में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का तीन और सेंसर कैमरा सेटअप में शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
हुवावे के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4500Ah की बैटरी है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड में दिया गया है। कनेक्टिवटी के लिए Mate X2 में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।