Huawei Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। चीनी सोशल मीडिया Weibo पर एक यूजर ने सोमवार को इसका दावा किया था, जिसके मुताबिक Huawei इस महीने के अंत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन का ऐलान कर सकती है। कंपनी की ओर से जारी डिटेल के मुताबिक Huawei Mate X2 स्मार्टफोन 22 फरवरी को लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में अपना पहल फोल्डिंग स्मार्टफोन Huawei Mate X लॉन्च किया था। जबकि पिछले साल Mate Xs फोल्डेबल फोन लॉन्च हुआ था। Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
यह दोनों स्मार्टफोन आउट-फोल्डिंग डिजाइन के साथ लॉन्च हुए हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स ऐसी आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हुवावे का नया फोन इन-फोल्डिंग डिजाइन के साथ आ सकता है। ब्रांड की ओर से शेयर किए गए पोस्टर में भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं। Huawei Mate X2 स्मार्टफोन का डिजाइन SamsungGalaxy Z Fold 2 से अलग होगा। Also Read - Smartphones launched in February 2021: Xiaomi, Realme से लेकर Samsung तक, फरवरी में लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन
Huawei Mate X2 Specifications (अनुमानित)
हुवावे का यह स्मार्टफोन 8.01-inch की फोल्डेबल स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 2480x 2220 pixels रेजलूशन का होगा। फोन के फ्रंट में 6.45-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2270x 1160 pixels का होगा। इस डिवाइस में 5nm का Kirin 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Mate X2 स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। वहीं रियर साइड में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50-megapixel का होगा। इसके अतिरिक्त फोन में 16-megapixel का एक लेंस, 12-megapixel का एक स्नैपर और 8-megapixel का एक सेंसर मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 10X hybrid Zoom के साथ आ सकता है।
कंपनी इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 ओएस के साथ लॉन्च कर सकती है। इसे पावर देने के लिए 4,400mAh मिलेगी, जो 66W की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस डिवाइस का वजन 295 ग्राम हो सकता है। इन स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।