Huawei Nova 3 को ऑफिशियल तौर पर 18 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के दो दिन बाद कंपनी इसे 20 जुलाई को सेल के लिए पेश करेगी। वहीं, अब Nova 3 को Vmall के माध्यम से कंपनी ने प्री-ऑर्डर के लिए पेश कर दिया है। लेकिन, इसमें कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
Nova 3 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें 6.3-इंच FHD+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले notch और 19:5:9 एस्पेक्ट रेश्यो होगा। इसके अलावा डिवाइस के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जो कि AI scene recognition के साथ आएगा। Huawei इसमें 3D Qmoji होगी जो कि एप्पल के Animoji की तरह होगी।
Huawei Nova 3 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Huawei Nova 3 में 6.3-इंच FHD+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही हैंडसेट Huawei’s own Kirin 970 प्रोसेसर के साथ MALI-G72 MP12 GPU से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। डिवाइस हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा।
फोटोग्राफी के लिए Nova 3 के बैक पर क्वॉड-कैमरा सेटअप है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल रियर कैमरा AI scene recognition और 24-मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा पोर्टेट शॉट्स के लिए दिया गया है। फ्रंट पर 24-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड पर कार्य करता है।