हुवावे के प्रेसिडेंट He Gang ने अपने टॉप लाइन स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro और Nova 4 के स्पेशल एडिशन की घोषणा की है। कंपनी ने 2018 में 20 करोड़ मोबाइल शिपिंग के टागरेट को पूरा कर लिया है, ऐसे में इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने स्पेशल एडिशन की घोषणा की है। Gang ने इस स्पेशल एडिशन की घोषणा वीबो अकाउंट के जरिए की है। हुवावे ने Emerald colored Huawei Mate 20 Pro Commemorative Edition की घोषणा की है। Also Read - बेहतर सपेक्स और डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Huawei Mate Xs 2 फोल्डेबल फोन, पिक्चर्स में देखें पहली झलक
Also Read - Huawei ला रहा जबरदस्त टेक्नोलॉजी, 5 मिनट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी चार्ज! Also Read - Huawei ने लॉन्च किया Smart School Bag, बच्चों की एक्टिविटी कर सकेंगे ट्रैक
इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की स्टोरेज दी है। इसके अलावा Secret Red colored Huawei Nova 4 Commemorative Edition की भी घोषणा हुई है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज है।
ये दोनों वेरिएंट चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 1 जनवरी से ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिेए आएंगे। अभी तक कंपनी ने इन एडिशन के प्राइस की घोषणा नहीं की है। इससे पहले साल की शुरुआत में Canalys ने बताया था कि 2018 के दूसरे क्वॉर्टर में हुवावे ने एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने 2019 में 25 करोड़ मोबाइल शिपमेंट का लक्ष्य रखा है।
Mate 20 Pro कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है जो टॉप ऑफ द लाइन स्पेसिफिकेशंस और इनोवेटिव फीचर्स के साथ आता है। वहीं नोवा 4 कंपनी के पोर्टफोलियों में पहला डिवाइस है जो पंच होल कैमरा के साथ आता है। इसमें सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के पैनल में पंच होल करके दिया गया है।
You Might be Interested
69990