Huawei Nova 8 और Huawei Nova 8 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए गए हैं। ये दोनों 5G फोन्स 66 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें Kirin 985 प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिए गए हैं। Nova 8 में 6.57-इंच डिस्प्ले और Nova 8 Pro में 6.72 इंच डिस्प्ले दिया गया है। आइए इन दोनों 5जी स्मार्टफोन्स के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
कीमत (Huawei Nova 8 Pro, Huawei Nova 8 price)
Huawei के इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन दो वेरियंट में पेश किए गए हैं। Huawei Nova 8 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,999 युआन (करीब 45,100 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 4,399 युआन (करीब 49,600 रुपये) है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Enco X ईयरबड्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें डीटेल
Huawei Nova 8 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 37,200 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट का दाम 3,699 युआन (करीब 41,700 रुपये) है। Also Read - OPPO A94 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला IMDA सर्टिफिकेशन
Huawei Nova 8 Pro की खूबियां
Huawei Nova 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह ऐंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस 5G फोन में ऑक्टा-कोर Kirin 985 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज हैं।
कैमरे की बात करें, तो इस फोन के रियर में चार कैमरे मिलते हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। यह फोन ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिनमें 32 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। इस 5जी स्मार्टफोन में 66 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।
Huawei Nova 8 में क्या खास?
Huawei Nova 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.57 इंच कर्व्ड OLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन भी ऐंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसके प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज और रियर कैमरा सेटअप Huawei Nova 8 Pro वाले ही हैं।
Nova 8 में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।