हुवावे ने अपना नया बजट स्मार्टफोन जापान में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Huawei Nova Lite 3 Plus चीन में लॉन्च किया है, जो गूगल मोबाइल सर्विस के साथ आता है। यह स्मार्टफोन साल 2020 में लॉन्च हुई पी स्मार्ट 2020 का रिब्रांडेड वर्जन है। कंपनी इस स्मार्टफोन को दूसरे नाम से यूरोपीय बाजार में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। ये स्मार्टफोन जापान में सिर्फ एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। इस वेरिएंट की कीमत 24,800 येन (लगभग 17452.57 रुपये) है। Also Read - हुवावे (Huawei) आज लॉन्च करेगा पॉप अप कैमरे वाला स्मार्ट TV, जानें डिटेल्स
Huawei Nova Lite 3 Plus Specifications
हुवावे का यह स्मार्टफोन Kirin 710 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। हालांकि फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो डियूड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Also Read - Coronavirus Lockdown : सैमसंग, हुवावे और वनप्लस समेत इन स्मार्टफोन कंपनियों ने बढ़ाई वॉरंटी
रियर व्यू की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया जाता है। रियर पैनल में ही कंपनी ने स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। अन्य फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4G, VoLTE, WiFi 5, Bluetooth 4.2, GPS (A-GPS, GLONASS, BeiDou), NFC, 3.5mm हेडफोन जैक होल, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, कंपास आदि के साथ आता है। Also Read - Huawei Mate 40 Pro Leaks : हटकर है हुवावे का ये अपकमिंग फोन, जानें क्या हो सकती हैं खूबियां
फोन में कंपनी ने 3400 एमएएच की बैटरी दी है, जो 10 वॉच की चार्जिंग सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि Huawei Nova Lite 3 Plus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करात है। जहां सभी कंपनियां अब एंड्रॉयड 10 के अपडेट के साथ अपने फोन लॉन्च कर रही है। हालांकि पुराना एंड्रॉयड वर्जन होने के साथ ही इस फोन में गूगल मोबाइल सर्विस का सपोर्ट भी मिल सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो रंग अरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में लॉन्च किया है।