चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे अपना नया Huawei P Smart (2019) स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। यह स्मार्टफोन गीकबैंच पर स्पॉट हुआ है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन पर रन करेगा। FCC डॉक्यूमेंट्स में खुलासा हुआ है कि हुवावे का पी स्मार्ट फोन 3 जीबी रैम के साथ आएगा। हालांकि, अमेरिका से बाहर यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम वेरिएंट में भी आएगा।
इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 व 660 चिपसेट दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन गीकबैंच पर POT-LX1 मॉडल नंबर से लिस्ट हुआ है। हुवावे के P Smart (2019) स्मार्टफोन में 3,320 mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। फोन ड्युल सिम ऑप्शन के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा में ड्यु-ड्रॉप नॉच दी जाएगी। इस स्मार्टफोन का कैमरा Honor 10 Lite के जैसा हो सकता है।
फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, कहा जा रहा है कि हुवावे इस स्मार्टफोन को इसी महीने चीन में लॉन्च कर सकती है।