अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं बार्सिलोना में होने वाले MWC 2017 इवेंट के आयोजन में, बता दें कि हुवावे यहाँ अपने दो नए स्मार्टफोंस हुवावे P10 और हुवावे P10 प्लस लॉन्च करने वाला है। हालाँकि अभी ये इवेंट होना बाकी है हुवावे के P10 प्लस को लेकर एक रुमर सामने आया है और इसमें कहा गया है कि स्मार्टफ़ोन 8GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। हालाँकि कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं। अब तो इसके लॉन्च के समय ही असल में पता चल पायेगा कि स्मार्टफ़ोन में क्या क्या फीचर मौजूद हैं। इसके पहले आई सभी खबरें महज़ एक अफवाह के रूप में देखी जा सकती है। Also Read - बेहतर सपेक्स और डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Huawei Mate Xs 2 फोल्डेबल फोन, पिक्चर्स में देखें पहली झलक
Also Read - Honor MagicBook X14, X15 लैपटॉप हुए भारत में लॉन्च; जानें फीचर्स, कीमत और ऑफरइसे भी देखें: MWC 2017 में 3310 के नए वर्ज़न के साथ पेश किये जायेंगे नोकिया 3 और नोकिया 5, सभी की कीमत आई सामने Also Read - Huawei ला रहा जबरदस्त टेक्नोलॉजी, 5 मिनट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी चार्ज!
हालाँकि इस दमदार और ज्यादा क्षमता वाली रैम के अलावा स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 2560×1440 पिक्सेल रेजोल्यूशन की क्वाडHD डिस्प्ले होने वाली है। इसके अलावा इसमें किरिन 960 प्रोसेसर, 12-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 3.5mm का हेडफ़ोन जैक होने वाला है। स्मार्टफ़ोन में आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इतना ही यानी 256GB बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलेगा। साथ ही आपको बता दें कि हुवावे ने ड्यूल-रियर कैमरा सिस्टम के लिए Leica से भी साझेदारी की है।
बता दें कि इससे पहले आई एक खबरे में इन स्मार्टफोंस की कीमत भी सामने आ चुकी है। बता दें कि हुवावे P10 स्मार्टफ़ोन को तीन अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा – 4GB और 32GB वाले वैरिएंट की कीमत CNY 3,488 लगभग 508 डॉलर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत CNY 4,088 लगभग 595 डॉलर और सबसे ज्यादा शक्तिशाली 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत CNY 4,688 लगभग 683 डॉलर होने वाली है।
इसके अलावा अगर हुवावे P10 प्लस की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में CNY 4,988 लगभग 726 डॉलर और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 5,688 लगभग 828 डॉलर में पेश किया जाएगा। यहाँ भी इसके 8GB वर्जन की कीमत सामने नहीं आई है।
इसे भी देखें: हुवावे P10 और P10 प्लस वर्ज़नों की कीमत आई सामने
इसे भी देखें: विवो Y66 3GB और HD डिस्प्ले के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च