Huawei P40 सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब कंपनी की तरफ से जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को मार्च के अंत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस सीरीज को 26 मार्च को लॉन्च करेगी। P40 सीरीज में कंपनी Huawei P40, P40 Pro और P40 Lite को लॉन्च करेगी। Huawei P40 सीरीज को MWC 2020 में लॉन्च किया जाना था, जो बार्सिलोना स्पेन में आयोजन होना था। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को पेरिस में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके अलावा यह भी खबर है कि कंपनी Huawei P40 प्रीमियम एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है। हाल में P40 Pro की एक न्यू रियल लाइव इमेज देखने को मिली है। Huawei P40 Pro की इमेज देखने से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में लगभग फुल स्क्रीन फ्रंट हो सकता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल पंच होल फ्रंट कैमरा सेटअप होगा। इसके अलाव खबरें यह भी हैं कि फोन में कर्व एज होंगे। इस इमेज को सबसे पहले IndiaShopps द्वारा स्पॉट किया गया है। Also Read - Huawei P40 की रियल लाइफ इमेज लीक, कर्व फ्रंट और पंच होल कैमरा के साथ होगा लॉन्च
Huawei P40 Pro में ये हो सकती है स्पेसिफिकेशंस
इस डिवाइस को Huawei Kirin 990 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे हम Mate 30 सीरीज में देख चुके हैं। Huawei P40 Pro में टॉप और बॉटम में या तो काफी नैरो बेजल्स दिए जा सकते हैं या फिर इसे नो बेजल्स के साथ पेश किया जा सकता है। Huawei P40 Pro स्मार्टफोन के बैक में पेंटा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। कंपनी फोन में 5X जूम पेश कर सकती है। वहीं प्रीमियम एडिशन में इसे 10x zoom के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं वनीला Huawei P40 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। Also Read - हुवावे प्रति महीने बेच रहा है 1 लाख 70 हजार रुपये वाले 1 लाख फोल्डेबल Mate X स्मार्टफोन
Huawei P40 Pro में कंपनी 6.5 से 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले दे सकती है जिसमें 2K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। कंपनी फोन को 12जीबी तक रैम और 512जीबी स्टोरेज तक के ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। कंपनी फोन में 4,000mAh बैटरी दे सकती है, जो फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आ सकती है। स्मार्टफोन को EMUI 10 के साथ एंड्रॉइड 10 पाई आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ सकता है।