Idea Cellular ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए रिवार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है। ‘Prepaid Idea Select Privilege Program’ के नाम से लॉन्च किया गया यह प्रोग्राम एयरटेल के द्वारा हाल में लॉन्च किए रिवार्ड प्रोग्राम के मुकाबले थोड़ा फीका है, लेकिन एयरटेल का रिवार्ड प्रोग्राम केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह प्रोग्राम कई प्रीपेड यूजर्स को जरूर पसंद आएगा। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ‘Prepaid Idea Select Privilege Program’ तीन लेवल हैं। इनमें Gold, Platinum और Titanium लेवल शामिल हैं। आइए इन लेवल में मिलने वाले फायदों के ऊपर नजर डालते हैं। Also Read - Airtel दे रहा है 6GB तक अतिरिक्त डेटा, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
Idea Select Gold Program
यह बेसिक प्रिविलेज प्रोग्राम है, जो गोल्ड लेवल के प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा। इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल होने के लिए आपको कम से कम 3 महीनों के लिए Idea के साथ बने रहना होगा। इसके अलावा यूजर्स का कम से कम 375 रुपये का मासिक यूसेज जरूर होने चाहिए। फायदों की बात करें तो इसमें यूजर्स को कस्टोमर केयर प्रिविलेज मिलेगी, जिसके तहत यूजर्स की कॉल कस्टोमर केयर पर बेहद जल्दी कनेक्ट होगी। इसके अलावा यूजर्स को मूवी टिकट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा (मैक्सिमम 100 रुपये), जिसे यूजर्स My Idea ऐप पर जाके रिडीम करा सकते हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स 100 ब्रांड से ज्यादा ब्रांड पर idea सेलेक्ट डील का भी फायदा उठा सकते हैं। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
Idea Select Platinum Program
यह प्रिविलेज प्रोग्राम उन प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा, जो कम से कम 3 महीनों या उससे अधिक समय से Idea के जुड़े हुए हैं। इसके अलावा यूजर्स का कम से कम 725 रुपये का मासिक यूसेज और 1,500 रुपये का एवरेज यूसेज जरूर होना चाहिए। इस लेवल पर फायदों की बात करें तो इसमें भी यूजर्स को कस्टोमर केयर प्रिविलेज मिलेगी, जिसके तहत यूजर्स की कॉल कस्टोमर केयर पर बेहद जल्दी कनेक्ट होगी। इसके अलावा यूजर्स को Bookmyshow के जरिए हर महीने मैक्सिमम 150 रुपये प्रति टिकट कीमत की एक मेटनी मूवी टिकट फ्री मिलेगी। इस लेवल में बाकी फायदे गोल्ड लेवल वाले फायदों के जैसे ही होंगे।
Idea Select Titanium Program
आखिर में सबसे ऊपर का लेवल Titanium प्रोग्राम है। यह प्रिविलेज प्रोग्राम उन प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा, जो कम से कम 3 महीनों या उससे अधिक समय से Idea के जुड़े हुए हैं। इसके अलावा यूजर्स का कम से कम 3,000 रुपये का मासिक यूसेज होना चाहिए। इस लेवल पर फायदों की बात करें तो इसमें भी यूजर्स को कस्टोमर केयर प्रिविलेज मिलेगी, जिसके तहत यूजर्स की कॉल कस्टोमर केयर पर बेहद जल्दी कनेक्ट होगी। इसके अलावा इस प्रोग्राम में भी गोल्ड और Platinium लेवल जैसे फायदे मिलेंगे। इसमें यूजर्स को एक एक्सट्रा फायदा मिल रहा है, जिसके तहत यूजर को Bookmyshow के जरिए एक की बजाय मैक्सिमम 150 रुपये प्रति टिकट कीमत की दो मेटनी मूवी टिकट हर महीने फ्री मिलेगी।