टेलीकॉम सेक्टर में जियो ने जो प्राइस वॉर शुरू की थी वह अभी तक जारी है। अब इस प्राइस वॉर को आइडिया ने आगे बढ़ाया है। आइडिया ने एयरटेल, रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए 499 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। आइडिया के नए प्रीपेड प्लान में कुल 164 GB 2G/3G/4G डाटा मिल रहा है। कंपनी के 499 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 82 दिन है और हर दिन इसमें आपको 2जीबी डाटा मिलेगा।
डाटा बेनिफिट के अलावा आइडिया इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा दे रही है। आप इस रिचार्ज को आइडिया की वेबसाइट या दूसरे ई पोर्टल से कर सकते हैं। टेलीकॉम टॉक के मुताबिक आइडिया के इस प्लान में 2जीबी डाटा डेली खत्म होने के बाद प्रति 10KB के लिए 4 पैसे का चार्ज लगेगा। इस प्लान में आपको कंपनी एक दिन में वॉयस कॉल के लिए 250 मिनट की सुविधा दे रही है।
आइडिया के इस प्लान में फ्री रोमिंग बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं लेकिन यह सिर्फ आइडिया नेटवर्क पर ही मान्य हैं। इस प्लान में डेली 100एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। आइडिया का ये प्लान भारती एयरटेल को कड़ी टक्कर देगा। एयरटेल ने भी पिछले महीने 499 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, जिसमें प्रतिदिन 2जीबी का डाटा मिल रहा है। 2जीबी डाटा खत्म होने के बाद कंपनी 128 kbps की स्पीड ऑफर कर रही है। हालांकि एयरटेल के प्लान में डेली वॉयस कॉल के लिए कोई बाध्यता नहीं है।