इंडियन स्मार्टफोन कंपनी LAVA जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लावा अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को सोशल मीडिया पर लगातार टीज कर रही है। लावा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर अपने अपकमिंग फोन को टीज करते हुए जानकारी दी है कि वह इस गेम के जरिए स्मार्टफोन इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल देगा। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
The tables are turning and we’re all ready to change the game!
Stay tuned, because you have seen nothing yet! #AbDuniyaDekhegi pic.twitter.com/QGplqDEJWN Also Read - Lava 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15 से 20 हजार रुपये!— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 23, 2020 Also Read - Lava BeFit से उठा पर्दा, इस खास फीचर वाला सबसे सस्ता फिटनेस बैंड
लावा ने इस ट्वीट को हैशटैग #AbDuniyaDekhegi के साथ पोस्ट किया है। BGR India को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, लावा का यह स्मार्टफोन गेमिंग स्मार्टफोन होगा। लावा का यह स्मार्टफोन जनवरी महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा। लावा अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर काफी उत्साहित है।
लावा अपने अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन के चार से पांच मॉडल लॉन्च करेगी। लावा का कहना है कि यह गेमिंग स्मार्टफोन गेम चेंजर है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन पूरी तरह से भारत में डिजाइन किया गया है।
लावा के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन को 15 हजर से 18 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकता है।
लावा अपने अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन के जरिए भारत में अपना दबदबा बनाए चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देना चाहता है। इससे पहले इंडियन स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में चाइनीज कंपनियों को टक्कर देने के लिए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब लावा भी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।
लावा के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन जनवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगा। लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारी जल्द ही सामने आएंगे।