Infinix जल्द ही अपने एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी अगले सप्ताह भारत में अपने Note 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Hot 9 सीरीज के अगले मॉडल को भी Geekbench पर स्पॉट किया गया है। Infinix Hot 10 को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। Geekbench पर इस स्मार्टफोन का प्रमोशनल पोस्टर भी स्पॉट किया गया है। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
इस स्मार्टफोन को पहले भी Google Play Console और TUV Rhienland सर्टिफिकेशन्स पर भी स्पॉट किया जा चुका है। Geekbench पर इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 376 का स्कोर मिला है। वहीं, फोन को मल्टी-कोर टेस्ट में 1,289 का स्कोर मिला है। बेंचमार्क लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में भी खुलासा हुआ है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G70 SoC गेमिंग प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 4 GB RAM सपोर्ट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। Also Read - Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है कीमत
Also Read - Samsung Galaxy M02s Vs Realme C12 Vs Moto E7 Plus Vs Infinix Hot 10 : 10 हजार से कम कीमत में किसमें मिलते हैं बेहतर फीचर्स
Infinix Hot 10 के प्रमोशनल पोस्टर में फोन का फ्रंट और बैक पैनल को देखा जा सकता है। फोन के फ्रंट पैनल में पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। वहीं, बैक में चार कैमरे और LED फ्लैश लाइट देखा जा सकता है। फोन की कीमत ‘2X,XXX’ बताई जा रही है, लेकिन करेंसी दर्ज नहीं किया गया है। फोन के टील कलर ऑप्शन को पोस्टर में देखा जा सकता है। फोन के साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन देखा जा सकता है।
प्रोमो पोस्टर के मुताबिक, इसे भारत में 20,000 की प्राइसिंग में लॉन्च किया जा सकता है। Google Play Console पर दर्ज की गई जानकारी के मुताबिक, फोन में HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। TUV Rheinland लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 5,100mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन के किसी फीचर के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, इसे Hot 9 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है।