Infinix Hot 12 Pro को भारतीय बाजार में आज यानी 2 अगस्त, 2022 को लॉन्च कर दिया गया है। इसके 2 वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं। स्मार्टफोन 8GB तक RAM और 5000mAh की बैटरी के साथ आया है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। अगले सप्ताह से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - 6000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 7GB RAM वाले इस शानदार बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा शानदार Discount, Flipkart Sale से पाएं ₹7,750 का Exchange Offer
Infinix Hot 12 Pro Specification
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 1612×720 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.6 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.33 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20.9:9 है। हैंडसेट Panda MN228 Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। Also Read - Flipkart Sale TV Offers: Rs 25,000 से कम में घर लाएं 43 इंच स्क्रीन वाले ये Smart TV, मिलेगी जबरदस्त डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी
इसके 2 वेरिएंट लाए गए हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 12 पर रन करता है। डिवाइस 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी से लैस है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 8GB RAM वाले Infinix Hot 12 Pro की पहली Sale, स्पेक्स के साथ जानें कीमत और ऑफर
डिवाइस में AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसमें मेन सेंसर 50MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। बैक साइड में डुअल LED फ्लैश मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए Infinix Hot 12 Pro में Bluetooth v5.0 और WiFi 802.11 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा भी इस फोन को अन्य कई शानदार स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं।
कितनी है कीमत?
स्मार्टफोन को कंपनी ने 10999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है। फोन 8 अगस्त, 2022 से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि बेस वेरिएंट पर
बेस वेरिएंट को फ्लैट 1,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे। टॉप वेरिएंट पर फ्लैट 1,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 1,000 रुपये बैंक ऑफर भी है। इसका मतलब है कि इसे 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन Electric Blue और LigteSaber Green कलर ऑप्शन में आया है।