Infinix अपने Smart सीरीज में एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Smart 4 Plus की तरह ही 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भी पिछले मॉडल की तरह ही बड़ी बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये के करीब हो सकती है। यह 6,000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20 पर Offer, Flipkart से ₹359 की EMI पर खरीदें
फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 6.2 इंच के बड़े डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। साथ ही, फोन के बैक में LED फ्लैश भी दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन स्लो-मोशन वीडियो को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी के अन्य स्मार्टफोन की तरह इसे भी Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी 7 फरवरी से अपने इस स्मार्टफोन को प्रमोट करना शुरू करेगी। Also Read - Samsung Galaxy F62 Open Sale: 7000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Smartphone पर Flipkart में मिल रहा 2500 का Discount
संभावित फीचर्स
My Smart Price की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन Android 10 Go Edition के साथ आएगा। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन-2GB RAM + 32GB और 3GB RAM + 64GB में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 2MP का एक और कैमरा दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जाएगा। Also Read - How To Use WhatsApp Mute Video: व्हाट्सऐप में आया कमाल का वीडियो फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
यह स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन में सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन डुअल 4GVoLTE सिम कार्ड को सपोर्ट करेगा। साथ ही, यह VoWi-Fi (Wi-Fi Calling) को भी सपोर्ट करेगा। फोन में 10W की चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है। यह कंपनी के कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 7 Dolphin के साथ आ सकता है।