Infinix Smart 5 स्मार्टफोन पिछले साल नाइजीरिया में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस फोन को अगस्त 2020 में लॉन्च किया था। अब यह फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फरवरी महीने में Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। यदि यह जानकारी सही है तो कंपनी जल्द ही इस डिवाइस को टीज करना शुरू कर देगी। फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक बजट डिवाइस होगा। Also Read - Infinix Note 10 Pro सस्ते स्मार्टफोन की नई लीक, Android 11 और फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च
इनफिनिक्स Smart 4 स्मार्टफोन पिछले साल भारत में नवंबर महीने में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस डिवाइस को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। इसके सक्सेसर यानी Infinix Smart 5 स्मार्टफोन की कीमत भी इसके आसपास ही हो सकती है। यह स्मार्टफोन नाइजीरिया में NGN 39,500 (लगभग 7,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। भारत में यह डिवाइस इसी कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है। Also Read - Infinix Smart 5 Review in Hindi: स्मार्टफोन की बेसिक जरूरत होगी पूरी, कैमरे से न करें ज्यादा उम्मीद
Infinix Smart 5 Specifications
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6-Inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 720 x 1600 pixels का HD + रेजलूशन मिलेगा। स्मार्टफोन में Helio P22 चिपसेट दिया गया है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 3 कैमरा वाले Infinix Smart 5 की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स
यह फोन भारत में 2GB RAM और 3GB RAM के विकल्प और स्टोरेज में आता है। जबकि स्टोरेज के लिए इसमें 32GB और 64GB का विकल्प मिलेगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस Android 10 OS Go Edition पर काम करता है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 13-Megapixel का है। इसके अतिरिक्त फोन में दो QVGA सेंसर दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का कैमरा दिया है। यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन फरवरी की शुरुआत में ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है।