Infinix एक और अफोर्डेबल स्मार्टफोन Smart 5 को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले Infinix Mobile India के CEO अनीश कपूर ने इस साल भारत में Infinix की प्लानिंग और अपकमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में BGR India से बात की है। अनीश कपूर ने बताया कि कंपनी साल के अंत तक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है। यही नहीं, कंपनी अपनी अफोर्डेबल Infinix स्मार्ट टीवी की रेंज को भी एक्सपेंड करने वाली है। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
महंगे होंगे स्मार्टफोन
हाल ही में पेश हुए बजट 2021-22 में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर लगने वाले कस्टम ड्यूडी को बढ़ाई गई है। इसे देखते हुए स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियां अगले वित्त वर्ष से अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा सकती है। अनीश कपूर ने हमें बताया कि वे भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमत में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकते हैं, यानी कि आपको Infinix और SNOKOR के प्रोडक्ट्स पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत में मिलेंगे। हाालांकि, उन्होंने किसी स्पेसिफिक प्रोडक्ट का नाम नहीं बताया जिसकी कीमत बढ़ेगी। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
2 days to go for the new #SMART5! #fridaymorning #friyay https://t.co/qwn0BzOGf1 Also Read - Gionee Max Pro भारत में 1 मार्च को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बड़ी Screen
— Anish Kapoor (@AnishKapoor16) February 5, 2021
Infinix भारत में Smart, Hot, Zero और Note सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करता है। कंपनी के स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम है। कंपनी ने पिछले साल Infinix Zero 8i लॉन्च किया था जो कि इनका फ्लैगशिप फोन है। ऐसे में कंपनी की मुख्य पकड़ टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में है। Infinix के CEO ने बताया कि कंपनी के पास इस समय 700 से ज्यादा शहरों में 900 से ज्यादा सर्विस सेंटर ऑपरेशनल है। आने वाले दिनों मेंं जिस क्षेत्र में सर्विस सेंटर की डिमांड होगी और यूजर्स होंगे उन जगहों पर कंपनी और नए सर्विस सेंटर ओपन करेगी।
साल के अंत तक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन
अनीश कपूर ने बताया कि कंपनी साल के अंत तक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाालांकि, Infinix CEO ने अपने 5G स्मार्टफोन के नाम और प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा कंपनी अपने SNOKOR ब्रांड में हाई रेंज के TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी।
अपने अपकमिंग अफोर्डेबल स्मार्टफोन Infinix Smart 5 के बारे में अनीश कपूर ने बताया कि यह 2GB RAM + 32GB एक ही स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी और बड़ी डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगी। कंपनी का दावा है कि 6,000mAh बैटरी के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।