Infinix कंपनी ने हाल ही में Infinix Note 12i स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की थी। यह फोन 25 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब कंपनी ने एक और डिवाइस की भारत लॉन्च डेट रिवील कर दी है। इस डिवाइस का नाम Infinix Zero 5G 2023 है। बता दें, कंपनी ने Infinix Zero 5G स्मार्टफोन को पिछले साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। वहीं, अब इसका 2023 वर्जन की लॉन्च डेट 1 साल बाद सामने आ गई है। Also Read - Infinix Zero सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन भारत में 4 फरवरी 2023 को लॉन्च होगा। इस फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। बता दें, इनफिनिक्स जीरो 5जी 2023 स्मार्टफोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। Also Read - Phones Launched this week: इस हफ्ते ये दमदार स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh की तगड़ी बैटरी
Also Read - Infinix ZERO 5G 2023 फोन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Get ready to witness a power shift that’s unlike anything you’ve experienced before!🔮
The fastest 5G phone in its segment, Infinix Zero 5G 2023 is almost here. 🌌
Launching on 4th February, only on @Flipkart#Zero5G2023 pic.twitter.com/kvWvKs4IFe
— Infinix India (@InfinixIndia) January 22, 2023
Infinix ZERO 5G 2023 Specifications
ग्लोबल वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Infinix Zero 5G 2023 फोन में 6.78 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन Android 12 बेस्ड XOS 12 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, Dual 4G VoLTE, वाई-फाई6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है।