अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी इनफोकस ने सितंबर में चार कैमरा वाले Snap 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए थी, लेकिन अब कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इनफोकस Snap 4 स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की गई है, जिसका मतलब यह है कि आप इस फोन को 9,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते है। अमेजन इंडिया पर यह ऑफर 1 नवंबर से 17 नवंबर तक है। Also Read - OnePlus TV 43 Y1S Pro की पहली सेल आज, इन ऑफर्स के साथ खरीदें बजट टीवी
Also Read - Apple iPhone 11 और iPhone 12 को सस्ते में खरीदने का मौका, कीमत 49900 रुपये से शुरूAlso Read - 8GB RAM, 64MP कैमरा, 12 5G बैंड सपोर्ट वाले Xiaomi 11 Lite NE पर बंपर डील, 21950 रुपये बचाने का मौका
इनफोकस Snap 4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर
इनफोकस Snap 4 में 5.2-इंच का oncell आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1.5Ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750N प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें Mali T860 GPU भी दिया गया है। इनफोकस Snap 4 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसे भी देखें: ‘कथक क्वीन’ सितारा देवी को गूगल ने डूडल बनाकर दिया सम्मान
इनफोकस Snap 4 में 13-मेगापिक्सल के साथ 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स शानदार सेल्फी का आनंद सकते हैं। साथ ही इसमें beautification मोड भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इनफोकस Snap 4 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर आधारित है। इसे भी देखें: अमेजन इंडिया पर आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे शाओमी Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite
फोन के होम बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन का वजन 164 ग्राम है। स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और 4G दिए गए हैं। इसे भी देखें: Twitter ने अपने सभी यूजर्स के लिए शब्द सीमा को बढ़ाकर 280 किया