भारतीय स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने हाल ही में सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए सेल्फी सेंट्रिक डुअल कैमरा स्मार्टफोन ‘Elyt Dual’ को पेश किया था, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। वहीं, आज कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर 4G-VoLTE वाला स्मार्टफोन Elyt e6 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है। Elyt e6 स्मार्टफोन एक्सकुलुसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
इंटेक्स Elyt e6 स्मार्टफोन में 5-इंच का HD FL डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए Dragontrail ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
इंटेक्स Elyt e6 स्मार्टफोन में 1.25GHz और 64-bit क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स Elyt e6 स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ फ्लैश दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इंटेक्स Elyt e6 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। साथ ही यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
वहीं,‘Elyt Dual’ में 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले हैं, जिसके साथ 2.5 डी कर्व्ड ग्लास है। इसमें 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा फ्लैश के साथ है। यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।