iQOO 10 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में iQOO 10 और iQOO 10 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। आइकू 10 स्मार्टफोन में कंपनी ने 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है, जबकि आइकू 10 प्रो फोन धाकड़ 200W फास्ट चार्जिंग से लैस है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में। Also Read - 200W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO 10 Pro से किसी मामले में कम नहीं हैं ये 3 स्मार्टफोन
iQoo 10 Series Price
कीमत की बात करें, तो iQoo 10 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत CNY 3699 (लगभग 43,844 रुपये), 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3999 (47,400 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4299 (50,956 रुपये) है। फोन में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज शामिल है। Also Read - 200W फास्ट चार्जिंग, 120Hz डिस्प्ले, 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ iQOO 10 Pro फोन लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
वहीं, दूसरी ओर iQoo 10 Pro स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4999 (59,266 रुपये), 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 5499 (65,194 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत CNY 5999 (लगभग 71,093 रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर शामिल है। Also Read - Smartphones launching Next Week: OPPO Reno 8 से लेकर Redmi K50i तक, अगले सप्ताह लॉन्च होंगे ये धांसू फोन
iQoo 10 Specifications
iQoo 10 स्मार्टफोन में 6.78-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ सेटअप में 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,700mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
iQoo 10 Pro Specifications
iQoo 10 Pro स्मार्टफोन में 6.78-inch Quad-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजल्यूशन 1,440 x 3,200 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 14.6MP का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,700mAh की है, जिसके साथ 200W फास्ट चार्जिंग और 50W wireless चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।