iQoo 7 BMW Edition स्मार्टफोन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। iQoo का यह खास स्मार्टफोन 11 जनवरी को लॉन्च होगा। कंपनी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक पोस्ट से इसकी जानकारी दी है। iQoo 7 BMW Edition स्मार्टफोन स्टैंडर्ड iQoo 7 का एक वेरियंट है । स्टैंडर्ड iQoo 7 को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। BMW Edition के साथ स्टैंडर्ड मॉडल को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Also Read - iPhone 12 Pro Max से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुआ Sony Xperia Pro 5G, जानें क्या है खास?
लॉन्च डीटेल (iQoo 7 BMW Edition launch detail)
iQoo 7 BMW Edition को 11 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट भारत के समय के अनुसार शाम 5 बजे शुरू होगा। Also Read - Airtel ने लाइव की 5G सर्विस, आप भी कर सकते हैं एक्सपीरियंस
iQoo 7 BMW Edition में क्या होगा खास?
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि iQoo 7 BMW Edition में Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में फुल HD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आ सकता है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro का पोस्टर हुआ लीक, 10x Periscope कैमरे के साथ 12 फरवरी को होगा लॉन्च!
iQoo के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका कैमरा मॉड्यूल Vivo V20 2021 की तरह है। इस रेक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर हैं। फ्लैश को सेंसर्स के नीचे दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iQOO 7 में 4000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
कई स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में iQoo
पिछले हफ्ते एक फेमस टिप्सटर ने Weibo पर शेयर किया था कि कंपनी Snapdragon 888 प्रोसेसर वाले तीन-चार स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इन नए स्मार्टफोन्स को 12 फरवरी 2021 से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने iQoo 7 की लॉन्च डेट और प्रोसेसर के अलावा कुछ और नहीं शेयर किया है।