iQOO 7 स्मार्टफोन जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकता है। लीक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। एक टिप्सटर ने दावा किया है कि iQOO 7 को भारत में मार्च के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें Snapdragon 888 5G प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग और 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। Also Read - How To Use WhatsApp Mute Video: व्हाट्सऐप में आया कमाल का वीडियो फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
टिप्सटर देबयान रॉय ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि iQOO 7 को भारत में मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। एक अन्य दावे में देबयान ने कहा है कि कंपनी अप्रैल में भारत में दो और फोन लॉन्च करेगी, लेकिन अभी इनके बारे में किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। Also Read - Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates साथ में क्यों नहीं रखते हैं Apple iPhone? जानें
iQOO ने भारतीय बाजार में iQOO 3 के बाद कोई अन्य फोन लॉन्च नहीं किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि कंपनी अब इंडियन मार्केट में अपना प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में है। Also Read - Top 5 photo Editing Apps for Android Smartphone: Instagram पर मिलेंगे खूब Likes, ट्राई करे ये 5 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप
iQOO 7 में क्या हैं खूबियां?
iQOO 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित iQOO UI पर काम करता है।
iQOO के इस फ्लैगशिप फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 48MP का है। इसके साथ 13MP के दो अन्य सेंसर भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
iQOO 7 में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, 4GLTE, डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.2, NFC और टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
iQOO 7 की कीमत
चीन में iQOO 7 की शुरुआती कीमत 3798 युआन (करीब 43 हजार रुपये) है। यह दाम फोन के 8GB+128GB वाले वेरियंट की है। 12GB+256GB वाले वेरियंट की कीमत 4198 युआन (करीब 47,600 रुपये) है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है, जिनमें ब्लैकलैंड, लेटेंट ब्लू और लेजेंडरी एडिशन शामिल हैं। भारतीय बाजार में भी iQOO 7 की कीमत इसी रेंज में रहने की उम्मीद है।