iQOO 7 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज किया है। खास बात ये है कि फोन वनप्लस 9 से कम कीमत पर लॉन्च होगा। टिप्स्टर मुकुल शर्मा की मानें तो यह स्मार्टफोन iQOO 7 Legend के नाम से भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। टिप्स्टर का दावा है कि यह जनवरी में लॉन्च हुए स्मार्टफोन का BMW M Motorsport edition होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 120W फास्ट चार्जिंग, 48MP कैमरा और Android 11 मिलेगा। Also Read - Upcoming Smartphone in April: सबसे सस्ते 5G से लेकर प्रीमियम तक Samsung, Xiaomi, iQOO, Oppo के ये स्मार्टफोन होने वाले हैं लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
iQOO 7 specifications
स्मार्टफोन 6.62-inch के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमे पंच-होल कटआउट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ औ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB का UFS3.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन Android 11 पर आधारित iQOO UI पर काम करेगा। Also Read - 48MP कैमरे, 4400mAh बैटरी और 12GB RAM वाला iQOO Neo 5 भारत में हो सकता है iQOO 7 के नाम से लॉन्च, Amazon पर लिस्ट हुआ फोन
What’s better than Bang For The Buck? Also Read - iQOO 7 हो सकता है इस फोन का रिब्रांडेड वर्जन, फीचर्स में हो सकती है कटौती
More Bang, Less Bucks!
Put your seat belts on, this ride is going to be faster than we have done ever.
Unleashing Soon with Qualcomm Snapdragon 888!#iQOO #MonsterInside #FastestSmartphone #UnleashingSoon pic.twitter.com/2QZfmzqWAr
— iQOO India (@IqooInd) March 23, 2021
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा 4000mAh की बैटरी लगी होगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा। इसके अलावा दो 13MP के सेंसर मिलेंगे। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा मिलेगा। हैंडसेट Wi-Fi 6, 4G LTE, Dual-SIM support, Bluetooth v5.2, NFC और Type-C पोर्ट के साथ आएगा।
कीमत
स्मार्टफोन की भारत में कीमत 40 हजार रुपये से कम पर शुरू होगी। इसे कंपनी ने टीज किया है। चीन में फोन के दाम की बात करें तो, इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज 3,798 युआन (लगभग 43 हजार रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 4198 युआन (लगभग 47,600 रुपये) की कीमत पर आएगा। स्मार्टफोन ब्लैकलैंड, लैटेन ब्लू और लेजेंडरी (BMW M Motorsport)एडिशन में आता है।