iQOO 7 launch today: iQOO 7 स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा। यह पिछले साल आए iQOO 5 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी ने पिछले हफ्ते इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की थी। इसके बाद से iQOO 7 के कई खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। रेंडर्स और लाइव इमेज से इस फोन का लुक भी सामने आ चुका है। iQOO 7 की डिजाइन Vivo X60 सीरीज से प्रेरित लगती है। आइए आपको iQOO 7 के लॉन्च समेत अन्य डीटेल के बारे में बताते हैं। Also Read - POCO M3 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
लॉन्च इवेंट डीटेल (iQOO 7 launch event Detail)
iQOO 7 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट भारतीय समय के अनुसार, शाम 5 बजे शुरू होगा। Vivo China की ऑफिशियल वेबसाइट पर iQOO 7 के लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग होने की उम्मीद है। Also Read - Vivo Y31 हुआ लॉन्च, मिलता है 48MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी
iQOO 7 में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स (iQOO 7 specifications expected)
iQOO 7 के स्पेसिफिकेशन्स को AnTuTu लिस्टिंग पर स्पॉट किया जा चुका है। इससे काफी हद तक यह साफ हो गया है कि इस फोन में क्या खूबियां मिल सकती हैं। iQOO 7 में 120Hz डिस्प्ले मिलेगा। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होंगे। Also Read - Realme X7 Pro भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, iQOO 7 में फुल HD+ स्क्रीन, 4000mAh बैटरी और Snapdragon 888 प्रोसेसर होगा। यह फोन 120W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
कैमरे की बात करें, तो इस फोन में Vivo X60 सीरीज स्मार्टफोन की तरह 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। स्टैंडर्ड iQOO 7 के साथ कंपनी iQOO 7 BMW special edition मॉडल की भी घोषणा कर सकती है।
कितनी हो सकती है कीमत (iQOO 7 price expected)
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो चीन में iQOO 7 की कीमत 3,299 युआन (करीब 37,300 रुपये) हो सकती है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह फोन की शुरुआती कीमत है या टॉप वेरियंट की कीमत है।