Itel A23s स्मार्टफोन को फाइनली कंपनी के लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन कई शानदार फीचर्स से लैस है, जिसमें 3,020mAh की बैटरी, Android 11 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम, फेस अनलॉक फीचर और 5-inch HD+ डिस्प्ले मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में। Also Read - अगले साल 4G से ज्यादा होंगे 5G Smartphone, 10 से 15 हजार रुपये होगी कीमत
Also Read - OnePlus Nord 20 SE फोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Itel A23S price in India, availability
कीमत की बात करें, तो Itel A23S के 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत महज 5,299 रुपये है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन Ocean Blue, Sky Cyan और Sky Black आदि मिलते हैं। Also Read - Smartphone Under 34000: 12GB RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं ये फोन, कीमत 34000 से है कम
Gearing up to chase your dreams? We’ve got the perfect companion that will prove to be your #TarakkiKaSaathi in this journey!
The itel A23S is finally here to make sure nothing comes between you and your success.
Know More: https://t.co/xDdyxc6jBC#itelHaiLifeSahiHai pic.twitter.com/7Sefr4hUM7
— itel India (@itel_india) July 25, 2022
Itel A23s Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आईटेल ए23एस फोन Android 11 Go Edition पर काम करता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Unisoc SC9832E प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलेगा। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Itel A23s फोन में 2MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3,020mAh की है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, डुअल सिम व फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फोन में यूजर्स को व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग, कॉल अलार्म और स्टेटस सेविंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस फोन में इंग्लिश के अलावा, 14 एडिशनल इंडियन लैंग्वेज का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, असमी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, कश्मीरी, उर्दू, नेपाली, मराठी और उडिया भाषा शामिल है।