itel A47 India launch Detail: itel इंडियन मार्केट में एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन ला रहा है। इसे itel A47 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। यह फोन 1 फरवरी को लॉन्च होगा। itel A47 अमेजन एक्सक्लूसिव है, यानी इसे Amazon से बेचा जाएगा। BGR India के पास इस फोन की तस्वीरें हैं, जिससे itel A47 की डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। यह फोन थिक बेजल्स, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। itel A47 के खास स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी भी लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है। Also Read - Flipkart Sale: 35 हजार रुपये से कम में 50-inch वाले Top 5 Smart TV
itel A47 में क्या होगा खास (itel A47 specifications)
itel A47 में 5.5-इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 4GLTE कनेक्टिविटी मिलेगी। आईटेल का यह स्मार्टफोन Android 10 (Go Edition) पर काम करेगा। डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन का प्राइमरी कैमरा 8MP का होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा हो सकता है। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
itel A47 की डिजाइन
itel A47 की डिजाइन पहले आने वाले स्मार्टफोन्स की तरह है। इसमें मोटे बेजल्स दिए गए हैं। फोन के पीछे की तरफ दो कैमरे और उनके नीचे LED फ्लैश है। फोन ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ दो कलर ऑप्शन में आएगा। स्पिकर ग्रिल और फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर पर मिलेंगे। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
वॉल्यूम और पावर बटन फोन की राइट साइड में दिए जा सकते हैं, जबकि माइक्रो-यूएसबी पोर्ट नीचे की तरफ है। 3.5mm ऑडियो जैक फोन के टॉप पर है। वहीं, फ्रंट कैमरा स्क्रीन के ऊपर टॉप बेजल पर दिया गया है। फोन में टेक्सचर्ड फिनिश दी गई है, जिससे इस पर अच्छी पकड़ मिलती है।
कितनी होगी कीमत? (itel A47 price)
itel A47 एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 6 हजार रुपये से कम होगी। itel का कहना है कि वह 7 हजार रुपये से कम दाम वाले सेगमेंट में खुद को प्रमुख कंपनी के तौर पर स्थापित करने की कोशिश में है।